शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर मंडल भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में शुरू हुआ शिविर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष श्री ओम् प्रकाश चौधरी ने दीप प्र्च्वलित करके किया ।इस अवसर ओर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता पर आधारित संगठन है ओर उसने की भी कार्यकर्ता अपनी क़ाबिलियत से किसी भी पद पर पहुँच सकता है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है ओर हम सब के लिए यह बड़े हर्ष का विषय है कि हिमाचल प्रदेश के सपूत श्री जगत प्रकाश नडा जी इस पार्टी के अध्यक्ष हैं आज पूरा हिंदुस्तान कोंग्रेस मुक्त हो था है ओर हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज तक के कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में विकास की कमी नही आने दी है. आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता में जोश ओर उत्साह है जिसका प्रमाण हमें पंचायती राज के चुनावों में देखने को मिला है जहां पर पूरे प्रदेश में 70प्रतिशत से ज़्यादा पंचायतो में हमारी विचारधारा के लोग जीत कर आए हैं.
इससे पहले ओम् प्रकाश चौधरी जी को मंडल अध्यक्ष श्री प्रीतम चौधरी व मंडल महासचिव सतीश कुमार ने टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया.इसके बाद दितिय सत्र की शुरुआत भाजपा प्रदेश उप्पाध्यक्ष श्री कृपाल परमार ने की उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री योगिरज चड्ढा ने टोपी पहनाकर सम्मानित किया सत्र की अध्यक्षता करते हुए श्री कृपाल परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी के कार्यकाल में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जब सारा संसार विचलित हो गया था उस नाज़ुक समय में लोगों को संयम रखते हुए जीवन जीने की कला सिखा दी प्रधान मंत्री मोदी जी के आह्वान पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस महामारी में लोगों की सेवा में जुट गया जिसकी प्रशंसा भारत ही नही अपितु पूरे संसार में होने लगी परमार जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब ही समाज में पिछली पंक्ति में बैठे व्यक्ति की भलाई का कार्य करना है. हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार सभी गरीब लोगों के लिए उत्तरदायी है।
आज सरकार द्वारा जितनी योजनाएँ चलाई जा रही है सब की सव गरीब लोगों के लिए समर्पित हैं 2022 में भाजपा की सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहने बाला है आज प्रदेश में विपक्ष के पास न तो कोई नीति है ओर न ही कोई नेता है आज प्रदेश में सबोत इंजन की सरकार चल रही है आज प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में विकास की कमी नही है।
इस शिविर में मंडल अध्यक्ष श्री प्रीतम चौधरी महासचिव अमरीश परमार सतीश कुमार तिलक शर्मा योग राज चड्ढा राकेश मनु मनोज कुमार रजनी ठाकुर निशा शर्मा सीमा देवी सर्मिस्था देवी विजय चौधरी कमल शर्मा मनजीत कुमार विजय कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे.