शाहपुर – कोहली
भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की सात दिसंबर को होने वाली त्रैमासिक बैठक अब 13 दिसंबर को सामुदायक भवन 39 मील शाहपुर में सुबह 10:30 बजे से जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में होगी।
जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष बलदेव राणा ने बताया कि किसी कारणवश त्रैमासिक बैठक की तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में लंबित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान भोजन का भी इंतजाम रहेगा।