शाहपुर – कोहली
शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति की शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए अनिशचित कालीन क्रमिक भूखहड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। फोरलेन निर्माण की अंतर्गत आ रहे शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए मंगलवार को चौथे दिन भी 24 घंटे के लिए दुकानदार मंदीप सिंह तथा नितिन काली पट्टी बांध कर क्रमिक भूखहड़ताल पर बैठे। इस क्रमिक भूखहड़ताल में बुधवार 11 बजे सुबह इनकी जगह दो ओर दुकानदार भूखड़ताल पर बैठेंगे।
संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा ने कहा कि शाहपुर बाजार को बचाने के लिए कांगड़ा चंबा सांसद राजीव भारद्वाज का भी शाहपुर बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन मिल गया है। उन्होंने बताया कि सांसद राजीव भारद्वाज शाहपुर बाजार को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इस बारे उनकी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात हुई है।
इस दौरान पूर्व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवकुमार उपमन्यु के बेटे राजीव उपमन्यु ने भी शाहपुर बाजार को बचाने के लिए शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर बाजार से दुकानदारों सहित अन्य इस बाजार पर आश्रित सैंकड़ों लोगों की रोजी रोटी इससे जुड़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार फ्लाईओवर, बाईपास बनाकर या सड़क की चौड़ाई कम कर शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार दुकानदारों व इस पर आश्रित लोगों को बेरोजगार न कर केबल शाहपुर बाजार को बचाए।