शाहपुर – नितिश पठानियां
पुलिस थाना शाहपुर में थाना इंचार्ज करतार चंद की अगुवाई में पुलिस टीम ने 48 बोतल अवैध शराब पकडी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ शाहपुर करतार चंद ने बताया सोमबार देर शाम शाहपुर क्यारी रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान के गाड़ी को पकड़ा जिसमे 48 बोतल वीआरवी संतरा देसी शराब वरामद की गई।
वहीं गाड़ी को कब्जे के लेकर सुरजीत कुमार निवासी बड़ज के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।