द्रम्मण पंचायत में हादसे से अफरा-तफरी, लोगों ने बचाई दोनों की जान
शाहपुर – नितिश पठानियां
विधानसभा क्षेत्र से शाहपुर से सटी द्रम्मण पंचायत में रविवार को गडाडी पैराशूट लैडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग करते दो ट्रेनी पायलटों के पेड़ पर लटकने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पंचायत प्रधान ने पैराशूट लैंडिंग साइट में पेड़ पर लटके दोनों पायलटों को स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर सफलतापूर्वक अपनी मौजूदगी में रेस्क्यू करवाया। पेड़ से सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ही ट्रेनी पायलटों की जान में जान आई।
जानकारी के अनुसार रविवार को दो ट्रेनी पायलटों ने पैराग्लाइडर के माध्यम से उड़ान भरी, मगर लैंडिंग के दौरान अचानक पैराग्लाइडर लैंडिंग साइट की बजाय तेज हवा के चलते पेड़ पर फंस गया। इसके चलते दो ट्रेनी पायलट पेड़ पर लटक गए।
बताया जा रहा है कि अगर समय रहते पैराग्लाइडर के साथ पेड़ पर फंसे इन ट्रेनी पायलटों को नहीं निकाला जाता, तो किसी तरह की अप्रिय घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल, स्थानीय युवाओं द्वारा समय रहते दोनों पायलटों का सफल रेस्क्यू कर लेने से इनकी जान बच गई।
द्रम्मण पंचायत प्रधान पवन शर्मा के बोल
उधर, द्रम्मण पंचायत के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि दो ट्रेनी पायलट लैंडिंग के वक्त हवा के विपरीत दिशा में बहने के कारण पेड़ में लटक गए थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं के सहयोग से दो ट्रेनी पायलटों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।