शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बार जमा 2 का परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 90,000 छात्र-छात्राएं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे।
बता दें कि कांगड़ा जिले के उपमंडल शाहपुर के तहत पड़ती दुरगेला पंचायत की प्रतिभाशाली छात्रा अंकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कला सकाय में टॉप किया है। अंकिता ने कुल 500 अंकों में से 483 अंक हासिल किए हैं, जो कि 96.6 प्रतिशत है।
कांगड़ा जिला के गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल रैत की छात्रा अंकिता ने आर्ट्स संकाय में 96.6% अंक लेकर मैरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। अंकिता पुत्री कुशल कुमारी बेटी की इस उपलब्धि से जहां माता-पिता सहित अन्य परिजन फूले नहीं समा रहे हैं, तो वहीं विद्यालय के प्राधनाचार्य सहित अन्य स्टाफ भी खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहा है।
अंकिता ने कला सकाय में फर्स्ट रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। अंकिता एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है। उनके पिता किसान है और माता गृहणी है। बता दे कि अंकिता की छोटी बहन ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया था।
अंकिता रैत स्कूल आने जाने के लिए रोज़ाना 12 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पंहुचती है और घर में रोज़ाना चार से छह घंटे पढाई करती है। अंकिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता – पिता व गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। अंकिता आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
पंचायत उप प्रधान संदीप कुमार के बोल
वहीं दरगेला पंचायत के उप प्रधान संदीप कुमार ने हिमाचल में कला सकाय में प्रथम, ओवरआल द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अंकिता को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने पुरे परिवार को दोनों बेटियों अंकिता और रितिका के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांव की बेटी अंकिता की उपलब्धि पर काफी खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। अंकिता ने अपने शानदार प्रदर्शन से माता पिता, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दरगेला गांव में एक नया उत्साह
अंकिता की इस उपलब्धि ने दरगेला गांव में एक नया उत्साह भरा है। गांववासियों का कहना है कि अंकिता की सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव का मान बढ़ाया है। स्थानीय लोग अंकिता को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
वहीं, चम्बा ज़िले की बेटी निर्दोष कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 480 अंक प्राप्त किए हैं और वह मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर रहीं। निर्दोष न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज, छतरी की शिष्य है और वो लोधारगढ़, दुलारा, तहसील सिहुंता की रहने वाली है। निर्दोष की सफलता भी उनके जिले के लिए गर्व का विषय है।