शाहपुर – नितिश पठानियां
बिधानसभा शाहपुर क्षेत्र की पंचायत झरेड़ के ओम प्रकाश शर्मा की गौशाला पर आज भारी तूफान से पेड़ गिरने पर गौशाला पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। जिससे गौशाला के अंदर बंधी गाय् को बड़ी मशकत से निकाला गया।
मौके पर जा कर स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने ओम प्रकाश से मुलाकात करके कुशल क्षेम पूछा ओर स्थानीय प्रशासन को फोन पर बात करके मौका देखने को कहा।
जिस पर तुरंत शाहपुर से तहसीलदार एव अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर हुए नुकसान का जायजा लिया।
इस मौके पर पठानियां ने कहा कि एसडीएम शाहपुर के पास सूखे पेड़ या कटिंग होने बाले पेड़ो से घरों, गोशाला को होने वाले नुकसान के लिए जो भी पंचायत प्रतिनिधियों से एप्लिकेशन आई है, उन पर तुरंत कार्यबाही करनी चाहिए।जिससे निकट भविष्य में लोगो का नुकसान न हो।
पठानिया ने कहा कि एसडीएम शाहपुर को एक कमेटी गठित करके बिधानसभा शाहपुर हल्के में आज भारी तूफान से जहाँ भी नुकसान हुआ है, दौरा करके हुए नुकसान का जायजा लेकर तुंरत फौरी राहत पहुचाई जाए।
इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, पंचायत समिति हितेष चौधरी,सुरेश पटाकू ओबीसी ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष, आदि स्थानीय जनता मोजूद थी।