शाहपुर-ज्वाली उपमण्डल में बेलचा माफियाओं द्वारा खूब किया जा रहा खनन, ट्रैक्टरों की नंबर प्लेटे ही गायब

--Advertisement--

शाहपुर-ज्वाली उपमण्डल में बेलचा माफियाओं द्वारा खूब किया जा रहा खनन, ट्रैक्टरों की नंबर प्लेटे ही गायब, बिना ड्राइविंग लाइसेंस से ट्रैक्टरों को चला रहे हैं चालक, नेताओं के डर से और चापलूसी की वजह से अवैध खनन करने वालो पर पुलिस प्रशासन नहीं करता कार्रवाई।

शाहपुर – ज्वाली- कोटला टीम हिमखबर

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ तो सरकार ने अवैध खनन पर पाबंदी लगाने की पूरजोर कोशिश की है, तो वहीं दूसरी तरफ बेलचा माफिया ट्रैक्टरों द्वारा खूब खनन किया जा रहा है।

पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत कोटला, मिनि हरिद्वार ज्वाली, देहर खड्ड, मैरा खड्ड, पुलिस थाना शाहपुर के तहत गज खड्ड,खोली खड्ड खड्डों सहित कई खड्डो में हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियां बेलचा माफिया भरकर खड्डो का सीना छलनी करके अवैध खनन कर रहा है।

वंही जवाली-शाहपुर उपमंडल में ज्यादातर खनन माफियाओं ने सड़कों के किनारे या सरकारी भूमि पर अवैध खनन से रेत बजरी के बड़े-बड़े ढेर लगाकर डंप किये हुए है। देखने की बात यह है कि यह जो बेलचा माफिया ट्रैक्टरों से खनन कर रहे हैं ।

ज्यादातर ट्रैक्टरों के नंबर प्लेटे ही गायब हैं। तो वंही ट्रैक्टर चालक भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस से इन ट्रैक्टरों को चला रहे हैं। स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने कहा है कि दुर्भाग्य वश कोई ट्रैक्टर से हादसा हो जाता है। तो ना ही ट्रैक्टर का नंबर है और ना ही ट्रैक्टर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है तो आखिर जिम्मेवारी किसकी है।

सूत्रों से पता चला है कि अवैध खनन करने वाले बेलचा माफिया राजनीतिक संरक्षण के तहत ही इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जिससे कि पुलिस प्रशासन और खनन बिभाग भी इन बेलचा माफियाओं पर हाथ डालने से कतराते है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने कहा कि नेताओं के डर से और चापलूसी की वजह से अवैध खनन करने वालो पर पुलिस प्रशासन व खनन विभाग कार्रवाई नहीं करता।

लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं ने अब तो ट्रैक्टर से साथ जेसीवी कि तरह पंजे लगाकर रखे हुए है। जिससे पेयजल स्कीमों का काफी नुकसान हो रहा है। जल का स्तर काफी नीचे चला गया है।

लोक निर्माण विभाग उपमण्डल लंज के तहत गज खड़ पर बना पुल के पिल्लरों के बेस सामने निकल आए है।अगर भविष्य में यही हाल रहा तो इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री के बोल

इस बारे में एसपी काँगड़ा शालिनि अग्निहोत्री से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि पुलिस हर रोज बेलचा माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर चालान करती है। बिना लाइसेंस व कागजात के घूम रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने के आदेश भी पुलिस को दिए गए है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने बालों को बक्शा नहीं जाएगा।

उपमुख्य सचेतक व विधायक केवल सिंह पठानियां के बोल

उपमुख्य सचेतक व विधायक केवल सिंह पठानिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि खनन विभाग, पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

विधायक एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बोल

स्थानीय विधायक एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आपदा प्रबंधन: कांगड़ा जिला के प्रयासों को मिली सराहना, राज्य में मिला पहला स्थान

9500 स्वयंसेवियों को किया प्रशिक्षित, राज्य में मिला पहला...

विवादों में घिरे बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का पुर्नगठन, ये बनाए गए ट्रस्टी और स्पेशल इन्वाइटी

हिमखबर डेस्क बीते कुछ माह से अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश...

जनता पर मार! आईजीएमसी शिमला में निशुल्क होने वाले टेस्टों पर न्यूनतम शुल्क लगाने की तैयारी

शिमला - नितिश पठानियां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में...

प्रतिभा के दिल्ली से लौटते ही नई कार्यकारिणी के गठन पर कदमताल, नेताओं से किया विचार-विमर्श

शिमला - नितिश पठानियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने...