शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर में 30 जून को चाकूबाजी की घटना में पीड़ित मनोनीत पार्षद राजीव पटियाल ने एसपी धर्मशाला से इस घटना के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उन्होंने शाहपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए एसपी को लिखा कि 30 जून को उन पर चाकुओं से हमला हुआ था। जिस दौरान उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था और अस्पताल में एमएलसी भी कटी थी। पर डॉक्टर ने बयान देने काबिल न समझा, और साथ ही शाहपुर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज़ नहीं की।
राजीव पटियाल ने बताया कि घटना के सात दिन बाद जब प्राथमिकी दर्ज़ कि गई तो उसमें अपराधियों के सात पुलिस की साठगांठ लग रही है। जिससे की बहुत ही मामूली धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना में शामिल तीसरे व्यक्ति को पुलिस आज तक नहीं तलाश पाई है। उन्होंने कहा कि वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को हटाने का अपराधियों को पूरा मौका दिया गया है।
उन्होंने एसपी धर्मशाला से इस घटना के मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल
वहीं थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी तफ्तीश चल रही है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले जब राजीव पटियाला अस्पताल में थे तब उन्होंने पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा था पर तब वह वयान देने की हालत में नहीं थे।