शाहपुर-नितिश पठानियां
उपमंडल शाहपुर के धारखंडी क्षेत्र में पड़ते रिडकमार गांव में एक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार रिडकमार में दोपहर को एक कार दूसरी गाड़ी को क्रॉस करते समय लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें गाड़ी में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
गाड़ी के धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों द्वारा दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल शाहपुर ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार करने के बाद उन्हें डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि गाड़ी मेन सड़क से गिरकर लगभग 200 मीटर निचे गांब कि सड़क से होकर एक गोशाला पर आ गिरी।
जानकारी के लिए बता दे की युक्त गाड़ी (HP 68 A 0653) उपप्रधान शांता कुमार की बताई जा रही है। जिसे घायल हुआ युवक सुरजीत (26) सुपुत्र हुकमी राम गांब गटारडा डाकघर रिड़कमार जिसकी अभी कुछ दिन पहले शादी हुई थी, चला रहा था। उसके साथ मधु (21) सुपुत्री मनोहर गांब गटारडा डाकघर रिड़कमार गाड़ी में सवार थी।
घटना की पुष्टि करते हुए शाहपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन राजपूत ने बताया कि रिडकमार में एक हादसा सामने आया है जिसमें एक गाड़ी खाई में गिर गई है। जिसमें दो लोग हादसों के शिकार हए है। घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।