तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विधायक पठानिया के सवाल के जवाब में दी जानकारी, 1962 से चल रही आईटीआई में 27 ट्रेड में करवाई जा रही पढ़ाई।
शाहपुर – नितिश पठानियां
आईटीआई शाहपुर की जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने को लेकर सरकार का फिलहाल कोई विचार नहीं है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा सदन में एक लिखित सवाल में पूछा था कि क्या लोगों की मांग और आईटीआई शाहपुर के पास अपनी भूमि की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए क्या सरकार का यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का कोई विचार है।
इस सवाल पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि आईटीआई शाहपुर की भूमि पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का सरकार का कोई विचार नहीं है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि पहली अगस्त, 1962 को आईटीआई शाहपुर की स्थापना की गई थी।
वर्तमान में 27 व्यवसायों (ट्रेड) की 50 यूनिट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह संस्थान 2019 से विश्व बैंक की विधायक होशियार सिंह द्वारा पूछे ओर से पोषित मूल्य संवर्धन के लिए एक सवाल की सरकार की ओर कौशल सुदृढिकरण परियोजना (स्ट्राइव स्कीम) में भी शामिल है।