शाहपुर – नितिश पठानियां
उपमंडल शाहपुर से संबंध रखने वाले गायक नवीन वशिष्ट का नया गाना ‘ सिमरो’ रिलीज हुआ है। ये गाना जगदीश शर्मा ने लिखा व नवीन वशिष्ट ने गाया है। गाने का म्यूजिक जे के बी, व् संगीत कि रचना नवनिशा म्यूजिक अकडेमी द्वारा दिया गया है और नवनिशा ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा स्पॉन्सर्ड किया गया है।
आपको बता दें कि गायक नवीन वशिष्ट ने इससे पहले जीना काँगड़ा दा, लाइनमैन, मेरिये पाभो, प्यारा हिमाचल, होली खेले नन्दलाल जैसे गाने गाए हैं और जिन्हे लोगों द्वारा काफी प्यार भी मिला है।
नवीन वशिष्ट ने बताया कि आने वाले समय में उनके द्वारा लिखे कई गाने रिलीज होंगे और आज उनका नया गाना सिमरो रिलीज किया है, जो की एक पहाड़ी गाना है। इसकी शूटिंग टंग निरवाना कि हसीन वादियों में की है।
वहीं नवीन वशिष्ट ने बताया कि सिमरो गाने को नवनिशा रिकार्ड्स प्रोडक्शन के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। उन्होंने समस्त दर्शकों से अपील की है कि जिस तरह पहले गानों को आपने प्यार दिया है, बैसे ही इस गाने को भी प्यार दे। इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।