शाहपुर के युवाओं की मेहनत लाई रंग, मात्र 1100 रुपए में बना डाली वेब सीरीज, पहली अगस्त को रिलीज होगी “39 – 2 मील नॉकिंग ऑन डेथ” वेब सीरीज
शाहपुर – नितिश पठानियां
काम करने की लगन और कठिन मेहनत से बड़े से बड़े काम को साधा जा सकता है। इस पंक्ति को शाहपुर के युवाओं ने सच कर दिखाया है। शाहपुर के इन युवाओं ने वेब सीरीज 39 मील नॉकिंग ऑन डेथ पार्ट 2 मात्र 1100 रुपए में तैयार कर ली है। अब इसका दूसरा पार्ट ए पी प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर पहली अगस्त की रिलीज होगा।
इस वेब सीरीज का फिल्मांकन शाहपुर के युवा मिलकर किया है। शाहपुर के ही आसपास की जगहों में इसकी शूटिंग की गई है। इस वेब सीरीज का निर्देशन पत्रकार अमित पराशर ने किया है। इसके साथ ही अर्पित रानौत, अमित पराशर, कनिष्क शर्मा, विजय कुमार, विजय कुमार और सौरभ शर्मा ने बतौर कलाकार अभिनय किया है।
कशिश शर्मा, पलक राणा, प्रीति राणा, आयुष प्रजापति, सौरभ शर्मा, विजय कुमार, अक्षित राणा, अर्पित रनौत कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी धीमान, शोभित, मनोज, अभिषेक, नीना शर्मा ने भी इसमें अपनी खास भूमिका निभाई है खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए किसी भी कलाकार ने कोई पैसे नहीं लिए हैं। इस वेब सीरीज पर मात्र 1100 रुपए खर्चे किए हैं।
इसके निर्देशक अमित पराशर ने कहा की इस फिल्म के माध्यम से हम लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले समय में और भी कई इस प्रकार के प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं।
हमारा प्रयास है कि हिमाचल के कलाकारों को काम करने का मौका मिल सके, ताकि उनको अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए कही बाहर न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि इसमें कुछ कमिया हो सकती हैं परंतु आप से निवेदन है कि आप सभी वेब सीरीज को देखकर व शेयर करके तथा चैनल को सबस्क्राइब जरूर करें।