दुरगेला की बेटी अंकिता को द्रोणाचार्य महाविद्यालय में निःशुल्क शिक्षा का मिला ऑफर।
शाहपुर – नितिश पठानियां
कांगड़ा जिले के उपमंडल शाहपुर के तहत पड़ती दुरगेला पंचायत की प्रतिभाशाली छात्रा अंकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कला सकाय में टॉप किया है। अंकिता ने कुल 500 अंकों में से 483 अंक हासिल किए हैं, जो कि 96.6 प्रतिशत है।
वहीं द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानियां, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानियां व प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने बेटी अंकिता को प्रदेश स्तर पर मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
साथ ही उन्होंने बताया कि अगर बेटी अंकिता महाविद्यालय में बीबीए बीसीए बीकॉम में स्नातक की पढ़ाई करना चाहती है तो निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि होनहार बेटी का द्रोणाचार्य महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान होने वाला खर्च महाविद्यालय प्रबंधन वहन करेगा।