
शाहपुर, नितिश पठानिया
शाहपुर विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने वाले जनता के सेवक कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जनता की सेवा करना ही उनका मात्र लक्ष्य है ।
एक बार फिर केवल पठानिया ने जनता समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधान सभा शाहपुर क्षेत्र के गोरडा में जल्द से जल्द किसानों के लिए अनाज मंडी खोलने बारे में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को पत्र लिख चेताया है कि गोरडा में कृषि कॉलेशन सेंटर बन कर तैयार हो चुका है लेकिन अभी किसानों को कोई भी सुबिधा नही मिल रही है।अतः जल्द से जल्द शाहपुर में अनाज मंडी खोली जाए जिससे किसानों को इधर उधर न भटकना पड़े।
दूसरी तरफ देश मे कोरोना जैसी भयंकर बीमारी ने भी काम काज पर असर डाला है।किसानो की गेंहू की फसल अब निकल आयी है तो उनकी चिंता उनको अपनी फसल को बेचने की है लेकिन शाहपुर के अंदर अनाज मंडी का कॉलेशन सेंटर बन कर तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नही की गई है।तो प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री इस कॉलेशन सेंटर को जल्द से जल्द खोल कर किसानों को राहत दे।
