शाहपुर, नितिश पठानियां
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 33/11 केवी उप केंद्र शाहपुर के स्विचयार्ड में पुरानी तारों को बदलकर उच्च क्षमता कि नई तारे डालने का कार्य चल रहा है।
जिसके तहत उसके अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडर शाहपुर हरनेरा, कोटला, रैत, दरमण, छतडी, भनियार-डोहब, हरनेरा, वोह, सल्ली, रेहलू, दरगेला, नेरटी, वसनूर, तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 26 मार्च 2021 को सुबह 9:00 से साईं कार्य समाप्ति तक वििद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी सहायक अभियंता विद्युत इंजीनियर जसवीर सिंह ने दी है।