शाहपुर – कोहली
चिराग युवक मण्डल सिहुआं ने जल शक्ति विभाग मंडल शाहपुर प्रकरण को ले कर कहा कि अधिशाषी अभियंता पर लगे सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं और और उन पर लगे आरोप उनकी छवि खराब करने की एक गहरी साजिश का हिस्सा हैं।
चिराग युवक मंडल के अध्यक्ष आकाश कुमार ने कुछ दिनों पहले शाहपुर के जल शक्ति विभाग प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशन को ले कर कहा कि जल शक्ति विभाग शाहपुर के कार्यकारी अधिशाषी अभियंता कैप्टन अमित एक ईमानदार अधिकारी होने के साथ साथ एक पूर्व सैनिक भी हैं।
इनके कार्यकाल में कोई भी काम बिना भेदभाव से हुआ है और होता है। गरीब आदमी जिनका कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं है के भी ज्यादातर कार्य इस वर्ग के किए गए।उन्होंने कहा कि छोटे ठेकेदार जिनका किसी पार्टी से कोई संबद्ध नही है उनकी भी रोजी रोटी इन्होने चलाई है।
अधिशाषी अभियंता ने अपने मण्डल में करोड़ों रुपए की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है और दूर दराज के क्षेत्रों में पानी को पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी भी उनको फोन पर पानी की समस्या बताए तो तुरंत समाधान होता है।रही बात ऑफलाइन और ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया की तो राजनीति में कई मुद्दे उठाए जाते हैं, इन मुद्दों पर राजनीति हमेशा चली रहती है।
अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा कि कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने आरोप लगाएं हैं कि 1331 में सिर्फ 10 टेंडर ऑनलाइन लगे हैं निराधार सरासर गलत और अधूरी जानकारी के साथ हैं है। उन्होंने कहा कि असल में 641 टेंडर ऑन लाइन पब्लिश हुएं हैं। वहीं एक लाख से नीचे सबडिविजन लेबल पर ऑफलाइन 690 टेंडर हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टेंडर की जानकारी ले सकता है। यह सब ईमानदार अधिकारी की छवि खराब करने की साफ साजिश नजर आती है।
इस मौके पर चिराग युवक मंडल के अजत कुमार, गोविंद सिंह, परवीन कुमार, सुशील, अनूप कुमार, गौरव आदि ने भी कहा कि अधिशाषी अभियंता एक ईमानदार अधिकारी हैं। इन पर वेबुनियाद आरोप लगाने वाले उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं आरोप लगाने वालों की ही जांच होनी चाहिए।