शाहपुर: इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल दुरगेला में प्रवेश हेतु 1 अप्रेल से एडमिशन शुरू

53
--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

----Advertisement----

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत पड़ती दुरगेला पंचायत में स्थित इंग्लिश मीडियम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला में सत्र 2025-2026 के लिए प्रवेश हेतु एडमिशन प्रक्रिया पहली अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में अपनी अलग पहचान बनाने बाले दुरगेला स्कूल ने पिछले कुछ सालों से पढ़ाई में तो अपनी पहचान बनाई है पर इसके इलावा खेल कूद के क्षेत्र में भी काफी नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ खेल गतिविधियां जिसमें स्कूल के छात्रों की राष्ट्रीय उपलब्धियां, स्कूल में स्काउट और गाइड, एनएसएस गतिविधियां, मुफ्त पाठ्य पुस्तकें, मध्याह्न भोजन सुविधा, विभिन्न छात्रवृत्तियां, स्मार्ट कक्षाओं के साथ आईसीटी प्रयोगशाला, छात्रों की जागरूकता के लिए संसाधन खोज व्याख्यान, बड़े खेल के मैदान के साथ पूर्ण बुनियादी ढांचा और अच्छी तरह से योग्य, कुशल और अनुभवी शिक्षण स्टाफ मौजूद है।

उन्होंने स्थानीय और क्षेत्र के निकटवर्ती परिजनों से अपील की है कि अपने बच्चों को कहीं भी दाखिल करवाने से पहले एक बार स्कूल में पधारें और अपनी आंखों से स्कूल में मौजूद हर प्रकार की सुविधाओं को देखें।

उन्होंने कहा कि एक बार अपने बच्चों की बेहतरीन शिक्षा और विकास के लिए विद्यालय से जानकारी अवश्य प्राप्त करें। या 9882477799 नम्बर पर सम्पर्क करें।

 

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here