शाहपुर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सीटी स्कैन सुविधा, स्टाफ को आवास

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्त्रस्वार को सिविल अस्पताल शाहपुर का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही निर्माणाधीन भवन के लिए जल्द ही धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

जल्द ही अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जाएगी। अस्पताल के नजदीक डॉक्टर और अन्य स्टाफ को रहने के लिए भवन बनाया जाएगा। इस दौरान जहां उन्होंने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया, वहीं मरीजों का हाल भी जाना।

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री को सिविल अस्पताल की समस्याओं के प्रति भी अवगत करवाया। मंत्री ने कहा कि विधायक और विभाग ने जो भी मांगें उनके समक्ष रखी हैं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाए।

अस्पताल स्टाफ ईमानदारी से करे ड्यूटी पठानिया

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल स्टाफ से भी अपील की कि वह भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाएं। यहां से प्रत्येक मरीज संतुष्ट और खुश होकर जाए, क्योंकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।

ओटी शुरू करवाने, रिक्त पदों को भरने की मांग

अस्पताल प्रशासन और विधायक केवल सिंह पठानिया ने मंत्री के सामने मांग रखी कि ओटी (आपरेशन थियेटर) को फंक्शनल करवाया जाए। अस्पताल के लिए 200 केवी जेनरेटर लगाया जाए। अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल डेंटल, रेडियोग्राफर और सीनियर अस्सिटेंट की नियुक्ति की जाए। 12 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अस्पताल के भवन की बकाया धनराशि पीडब्ल्यूडी को मुहैया करवाई जाए।

तीन नवजात बच्चियों को मंत्री ने दिया 500-500 रुपये का शगुन

शांडिल सीडीपीओ कार्यालय रैत पहुंचे। वहां उन्होंने तीन नवजात बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत चीकू के पौधे और अपनी तरफ से 500-500 रुपये का शगुन भी दिया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के दौरान समाज को बच्चियों के जन्म और पालन पोषण के लिए संवेदनशील बनाते हुए जनजागरण अभियान चलाना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...