मंडी – अजय सूर्या
जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रशिक्षु की आत्महत्या मामले में आरोपी छात्रा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामले में मृतक अर्पित की मां ने सुंदरनगर पुलिस थाना में आरोपी छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सुसाइड नोट और माता की शिकायत के बाद प्रशिक्षु छात्रा पर आत्महत्या के लिए उकसाने पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में अब फॉरेंसिक रिपोर्ट्स का विश्लेषण होना बाकी है।
इसके अलावा कॉलेज के होस्टल में सीसीटीवी फुटेज की भी छानबीन की जा चुकी है। मृतक अर्पित की मां का आरोप है कि प्रथम वर्ष की एक छात्रा उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। प्रशिक्षु छात्रा शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी। इसी से तंग आकर युवक ने फंदा लगाया था।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
उधर, मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी लड़की का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी लड़की ने प्रथम दृष्टिया में अपना अपराध कबूल किया है।