शानदार रहा आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही का वार्षिक परिणाम

45
--Advertisement--

स्कूल प्रबंधन ने सभी अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों को दी बधाई

----Advertisement----

सुन्दरनगर – अजय सूर्या 

उपमंडल सुन्दरनगर के अंतर्गत आर.के.एम. पब्लिक स्कूल कपाही का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पाठशाला के पहली कक्षा से नवीं कक्षा तक के कुल 155 छात्रों ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में अपनी अपनी कक्षाओं से उत्तीर्ण किया।

पाठशाला के शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। बोर्ड की परीक्षाओं में पांचवी के 15 छात्र 90% से अधिक अंक लेकर ब्लॉक में मेरिट लिस्ट में सम्मिलित हुए। जिसमें मोक्षथिका और विधि ने ब्लॉक स्तर पर दूसरा स्थान और शानवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

आठवीं के 8 में से 7 छात्र 90% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। इसके अतिरिक्त बाकी सभी कक्षाओं में भी बच्चे बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके अगली कक्षा के लिए सफल हुए।

नवीं कक्षा की कोमल ने प्रथम स्थान, कृतिका शर्मा ने दूसरा स्थान और अक्षरा ने तीसरा स्थान, आठवीं कक्षा की प्रार्थना ने प्रथम स्थान, सौजन्य ने द्वितीय स्थान तथा देवांश ने तृतीय स्थान, सातवीं कक्षा की अंजलि ने प्रथम स्थान, आर्यन और वर्षा ने द्वितीय स्थान और राधिका ने तृतीय स्थान, कक्षा छठी के शिवम ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय स्थान और रोहित ने तृतीय स्थान, पांचवी कक्षा की मोक्षथिका और विधि ने प्रथम स्थान, शानवी ने द्वितीय स्थान अदिति ने तृतीय स्थान, कक्षा चौथी की अनन्या और आयुषी ने प्रथम स्थान, आदित्य और मौनिक ने द्वितीय स्थान और शगुन ने तृतीय स्थान, कक्षा तीसरी में आयुष ने प्रथम स्थान, राधिका ने द्वितीय स्थान व ऋषिका ने तृतीय स्थान, कक्षा दूसरी की काव्या ने प्रथम स्थान, शिवांगी ने द्वितीय स्थान आरुषि और कार्तिक ने तृतीय स्थान स्थान, वहीं कक्षा पहली की मृदुल ने प्रथम स्थान,मयंक ने द्वितीय स्थान और रुद्राक्ष और शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पाठशाला की बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधन सहित प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती ने सभी अध्यापकों, बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी तथा अगले सत्र के लिए समस्त अभिभावकों एवं जनता से यह अपील की की बेहतर शिक्षा के लिए अपने बच्चों को आर.के.एम. पब्लिक स्कूल कपाही में दाखिल करवाएं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here