हिमखबर डेस्क
हिमाचल की बेटी, बालीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालिकिन प्रीति जिंटा के चर्चे इन दिनों हर जगह हो रहे हैं। भले ही उनकी टीम आईपीएल का फाइनल मुकाबला न जीत पाई हो, मगर जिस तरह से प्रीति हर सुख-दुख के समय अपनी टीम के साथ हमेशा खड़ी रही हैं, वह अंदाज आम लोगों को खूब भा रहा है।
इसी बीच प्रिति जिंटा के निजी जीवन से जुड़ी कई बाते भी वायरल हो रही हैं। प्रीति जिंटा ने हाल ही में भारतीय सेना के शहीदों की विधवाओं और बच्चों की मदद के लिए 1.10 करोड़ का दान दिया है, ये तो आप जानते ही हैं.. लेकिन प्रीति जिंटा का दिल आम लोगों के लिए धडक़ता है, यह बात वह पहले ही साबित कर चुकी हैं।
प्रीति न केवल हसमुख और जिंदादिल महिला हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी खूब समझती हैं.. क्या आप जानते हैं कि हिमाचल की डिंपल गर्ल शादी से पहले ही 34 बच्चों की मां बन गई थीं।
प्रीति जिंटा ने साल 2009 में अपने 34वें जन्मदिन पर 34 अनाथ लड़कियों को गोद लेकर सबको चौंका दिया था। इस कदम के माध्यम से उन्होंने इन बच्चियों की शिक्षा, भोजन, कपड़े और अन्य आवश्यकताओं की जिम्मेदारी स्वयं उठाई। प्रीति इन बच्चियों से मिलने अक्सर ऋषिकेश भी जाती रहती हैं।
बचपन में झेला दर्द
प्रीति का यह निर्णय उनके व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों से प्रेरित था, क्योंकि अपने बचपन में हिमाचल की इस बेटी ने भी काफी दर्द झेला है।
महज 13 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना में अपने पिता को खोने और 15 साल की उम्र में मां के निधन के बाद उन्होंने जीवन की कठिनाइयों को करीब से महसूस किया था।
इन अनुभवों ने उन्हें अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील बनाया और उन्हें यह प्रेरणा दी कि वे इन बच्चियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं।
बन गईं बिजनेस वूमन
2016 में प्रीति ने अमरीकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की। 2021 में प्रीति ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया।
आज हिमाचल की यह बेटी न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा चुकी हैं, बल्कि एक बिजनेस वूमन बनकर भी प्रदेश का नाम ऊंचा कर रही हैं और सबसे अहम, मौका मिलने पर कभी समाजसेवा से भी पीछे नहीं हटीं।