शादी की खुशियां बदली मातम में, दुल्हे के भाई, भाभी व आठ माह की भतीजी समेत पांच लोगों की मौत
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। पंडोह खोलानाला संपर्क मार्ग से एक ऑल्टो कार के पंडोह डैम की खाली भूमि पर गिरने से पांच बारातियों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हे का भाई, भाभी, आठ माह की भतीजी व अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल के तरौर गांव निवासी शेर सिंह की बारात शुक्रवार सुबह सराज क्षेत्र के भाटकीधार गई थी। दोपहर बाद जब बारात वापिस लौट रही थी तो दुल्हे के बड़े भाई दुनी चंद थोड़ा पहले रवाना हो गए। शायद उन्होंने घर पर पहले पहुंचकर बारात और दुल्हन के स्वागत की व्यवस्था देखनी थी।
मगर होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था। पंडोह डैम के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डैम के किनारे पर कार के गिरने की सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। टीम ने नाव के माध्यम से घटनास्थल तक पहुंचकर शवों को निकाला।
बता दें कि कार डैम में नहीं बल्कि उससे काफी उपर एक खुली जगह पर गिरी। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी कि इससे शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सदर थाना पुलिस टीम और पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर किश्ती के माध्यम से शवों को पानी के रास्ते सड़क तक पहुंचाया। शवों को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जोनल हास्पिटल मंडी भेज दिया गया है।
मरने वालों में 8 माह की मासूम भी शामिल
मरने वालों में 35 वर्षीय दुनी चंद पुत्र रमेश कुमार, 30 वर्षीय कांता देवी पत्नी दुनी चंद, 8 माह की काजल पुत्री दुनी चंद निवासी तरौर, देहलु राम पुत्र थलिया राम निवासी गांव नौण और नेपाल मूल की मीना देवी शामिल है। थाना प्रभारी सदर देश राम ने हादसे की पुष्टि की है।
उपमंडल अधिकारी ओमकांत ठाकुर के बोल
उपमंडल अधिकारी (सदर) ओमकांत ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के स्वजन को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार के बोल
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने पंडोह डैम के पास एक आल्टो कार के गिरने से बच्ची समेत पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।