गलवान में हुई मुठभेड़ में देश के लिए दी थी कुर्बानी, सेना की तरफ से परिजनों को मिला निमंत्रण, चार को मिलेगा सम्मान।
बिलासपुर- सुभाष चंदेल
भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के समीप गलवान में हुई सेना की मुठभेड़ में शहीद हुए अंकुश ठाकुर को सेना मेडल मिलेगा। मामून मिलिट्री स्टेशन में आयोजित पश्चिमी कमान आलंकरण समारोह जीओसी- इन- सी पश्चिमी कमान द्वारा सेना मेडल प्रदान किया जाएगा।
शहीद के परिजनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार मार्च, 2022 को मामून मिलिट्री स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सेना की तरफ से परिजनों को निमंत्रण पत्र दिया है। शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह में गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान बीडीओ मनोज कुमार, पुलिस थाना प्रभारी भोरंज सूरम सिंह, कर्नल अशोक वर्मा, नंदलाल, कड़ोहता पंचायत प्रधान संध्या वर्मा, नंदकिशोर नड्डा, शहीद अंकुश के पिता अनिल ठाकुर, माता ऊषा, भाई आदित्य ठाकुर मौजूद रहे।
जाहिर है कि वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में अकुश ठाकुर शहीद हो गए थे। मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने शहादत का जाम पिया था। उनकी वीरता तथा अदम्य साहस को देखते हुए अब उन्हें सेना मेडल से नवाजा जाएगा।
मरणोपरांत मिलने वाले सेना मेडल को शहीद के परिजन प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम में ही शहीद अंकुश ठाकुर के आदम्य साहस व वीरता को सम्मान स्वरूप सेना मेडल से नवाजा जाएगा।