घुमारवी/बिलासपुर, सुभाष चंदेल
शहीदों की याद में युवा कांग्रेस घुमारवी के द्धारा कैंडल मार्च निकाला गया है ।यह कैंडल मार्च युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता के द्धारा की गई हैं ।
युवा कांग्रेस ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे जिनकी दूसरी बरसी पर प्रदेश युवा कांग्रेस ने घुमारवीं बाज़ार में कैंडल मार्च निकाला गया है । कैंडल मार्च गांधी चौक से बाजार होकर तहसील परिसर स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ समाप्त किया गया है ।
मेहता ने कहा कि देश आज भी 40 जवानों की शहादत को भुला नहीं है और ना कभी भूलेगा और यह अच्छी तरह याद है कि साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था ।इस दिन आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और जिस बस में जवान सफर कर रहे थे उस बस के परखच्चे उड़ गए तथा जवानों ने शहादत पाई थी।
हमाले मे आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी लेकिन दुख इस बात का है कि इस.घटना को 2 वर्ष पूरे हो गए लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है । सरकार देश को आजतक यह नहीं बता पाई कि उस समय 300 किलो आरडीएक्स आया कहां से था जो कि अभी तक सवालों के घेरे में है
देश के लिए बलिदान देने वाले इन जवानों के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता पूरा देश इन जवानों के बलिदान का ऋणी रहेगा ।
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव अरविंद कालिया जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास गर्ग घुमारवीं ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शर्मा जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज जिला एनएसयूआई महासचिव ईशान ठाकुर आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे है ।