शहीदी दिवस पर नूरपुर में नूरपुर ब्लड डोनर क्लब द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

--Advertisement--

नूरपुर,देवांश राजपूत

भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर आज जहां पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया वहीं नूरपुर में भी नूरपुर ब्लड डोनर क्लब द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस क्लब ने वैसे तो दो सौ यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा था लेकिन यह क्लब की कार्यप्रणाली का ही परिणाम है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था रक्तदानी उससे दोगुनी संख्या में पहुँच गए और यह आंकड़ा 353 तक पहुंच गया।

नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के प्रधान राजीव पठानिया ने बताया कि नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्टस(निफा)की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत आज देश के 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित हों जा रहे 1500 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है जिसका उद्धघाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने किया है।

उन्होंने कहा कि देश भर में 90000 से अधिक यूनिट एकत्रित कर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का भी लक्ष्य निफा द्वारा रखा गया था।राजीव पठानिया ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने में नूरपुर ब्लड डोनर क्लब ने भी अपनी सहभागिता निभाई है।उन्होंने कहा कि आज के समय में नूरपुर ब्लड डोनर क्लब किसी परिचय का मोहताज नही रहा है।

क्लब ने जो मंशा लेकर इस क्लब के गठन किया था जिसमें यह संकल्प लिया गया था कि कम से कम कोई इंसान रक्त की आपूर्ति ना होने से इस संसार से विदा ना हो उस संकल्प को नूरपुर का यह ब्लड डोनर क्लब खरा उतरा है।आज क्लब जहां कई रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है वहीं आपातकाल में भी क्लब के सैंकड़ों सदस्य ना केवल क्षेत्रीय स्तर पर बल्कि देश के कई राज्यों में जरुरमन्दों को रक्त मुहैया करवाता है।

आज इस रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों, शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक संस्थाओं ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया।वही एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए।उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है और सभी को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...