डाडासीबा – शिव गुलेरिया
डाडासीबा तहसील के तहत ग्राम पंचायत रोड़ी-कोड़ी (राम नगर) वार्ड नंबर तीन निवासी बाबू राम के परिवार को इन दिनों दूरदराज के क्षेत्रों से पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।
बाबू राम ने बताया गर्मियों के मौसम में पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोड़ी-कोड़ी ग्राम पंचायत के बाबू राम के परिवार की मानें तो घर में नल तो हैं लेकिन महीने में एक दिन में एक या दो बाल्टी पानी ही आता है। लेकिन पिछले क़रीब 15 दिनों से पानी बिल्कुल भी नहीं आया है।
उन्होंने बताया पानी न मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 1100 पर भी की गई है। लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई। उन्होंने बताया वे दूर-दराज से पानी लाने में असमर्थ हैं।
उन्होंने बताया कि वे दोनों बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं और उन्हें पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बाबू राम ने बताया उनकी उम्र 86 साल एवं उनकी पत्नी की उम्र करीब 81 वर्ष है। उन्होंने जलशक्ति विभाग से पेयजल की समस्या को देखते हुए यथाशीघ्र समाधान की गुहार लगाई है।
बाबू राम ने बताया की पहले भी विभाग को कई बार पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। बेशक जलशक्ति विभाग द्वारा बड़े-बड़े वाटर टैंक तो बना दिए गए हैं और बड़ी-बड़ी पेयजल लाइनें भी बिछाई गई हैं परंतु फिर भी उन्हें पेयजल की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।
बाबू राम ने बताया की उन्हें बुढ़ावा पेंशन से ही पानी का टैंक मंगवाना पड़ा, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
यह बोले जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता
इस संबंध में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता डाडासीबा राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया शीघ्र ही पेयजल की समस्या का हल किया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य ने यह कहा
जिला परिषद सदस्य पुष्पा मन्हास वार्ड नंगल चौक से बात की गई तो उन्होंने बताया पेयजल की समस्या के बारे में जलशक्ति विभाग को पिछले काफी समय से बताया जा रहा है परंतु विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जलशक्ति विभाग को शीघ्र ही लोगों की समस्या का हल करना चाहिए।