शरारती तत्वों ने लगाई नालनी गांव के जंगल में आग, वनस्पदा को लाखों का नुकसान
चम्बा – भूषण गुरुंग
बकलोह रेंज के तहत आने वाला गांव फिंडल और नालनी गांव के जंगलों में शरारती तत्वों के द्वारा रात 7:00 बजे के करीब चोरी छिपे जगल मे आग लगाकर लाखों रुपए की वनस्पदा को नुकसान पहुंचाया है। आगजनी से जंगल के छोटे बड़े पौधों और चीड़ के पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है, साथ में जीव जंतु भी जलकर राख हो गए हैं।
इस बाबत जब वन विभाग के रेंज अधिकारी बरियाम सिंह को फोन के माध्यम से लोगों ने जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने पूरे वन विभाग के स्टाफ और फायर वाचर को आग बुझाने के लिए घटना स्थल की और भेज दिया।
जिस जगह पर आग लगी थी, वह इतनी भयानक थी कि वन कर्मचारियों को आग बुझाना तो क्या सास लेना भी मुश्किल हो गया था। आग इतनी भयानक लगी हुई थी कि आग में काबू पाना वन के कर्मचारियों को मुश्किल हो गया था। फिर भी कड़ी मशक्कत के बाद फिंडल के जंगल की आग को रात 10:00 बजे के करीब आग में काबू पा लिया गया गया।
जिस जगह आग लगी हुई थी उसके ऊपर कुछ ही दूरी पर पूरा फिंडल गांव बसा हुआ था। विभाग के कर्मचारी यदि थोड़ी देर और लेट हो जाते तो, आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।
वही दूसरी ओर नालनी गांव में भी शरारती तत्व रात के अंधेरे का फ़ायदा उठा कर जंगल में आग लगाकर भाग गए। जैसे ही वन कर्मचारियों को इस बाबत पता चला तो वह अपनी पूरी दलबल टीम के साथ जंगल में आग बुझाने के लिए पहुंच गए।
चील के घने जंगल होने के कारण आग पर काबू कर पाना बहुत मुश्किल हो गया और कड़ी मशक्कत के साथ सुबह 6:00 बजे के करीब आग पर पूरी तरह से को काबू पा लिया गया। यदि थोड़ी देर और कर देते तो सभी चीड़ का जंगल अग्नि के भेट चढ़ जाता।
रेंज अधिकारी बरीयाम सिंह के बोल
वहीं, रेंज अधिकारी बरीयाम सिंह ने लोगो से अपील की है कि, यदि कोई आगजनिक घटना के बारे में उनको सूचित करते हैं तो उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और उनको वन विभाग की ओर से इनाम भी दिया जाएगा।