शरारती तत्वों ने प्राइमरी स्कूल छेब में 70 साल का रिकॉर्ड जलाया, मिड डे मील का सामान भी किया चोरी

--Advertisement--

प्राइमरी स्कूल छेब में शरारती तत्वों ने 70 साल का रिकॉर्ड जलाया मिड डे मील का सामान भी चोरी कर ले गए। कांगड़ा में चोर व नशेड़ियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। चोर मिडडे मील सहित अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर गए हैं।

काँगड़ा, राजीव जस्वाल

प्राइमरी स्कूल छेब में शरारती तत्वों ने 70 साल का रिकॉर्ड जला दिया है और मिड डे मील का सामान भी चोरी कर ले गए। कांगड़ा में चोर व नशेड़ियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। यहां पर आए दिन स्कूलों में चोरियां हो रही हैं और चोर कंप्यूटर, मिडडे मील सहित अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर गए हैं।

बीती रात को चोरों ने नगर परिषद कांगड़ा वार्ड नंबर छह छेब प्राइमरी स्कूल में सत्तर साल पुराना रिकॉर्ड जलाकर स्वाह कर दिया है। यही नहीं चोर मिड डे मील का सामान भी चोरी कर ले गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

एक सप्ताह के भीतर चार एक जैसी ही घटनाएं हुई हैं, जिसमें चोरों ने प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाया है। बंद चल रहे स्कूलों में नशेड़ी नशा कर रहे हैं और चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी पुलिस इस मामले में नहीं कर सकी है।

नगर परिषद कांगड़ा के प्राइमरी स्कूल वार्ड नंबर सात चोरी हो चुकी है। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व एक अन्य प्राइमरी स्कूल में भी चोरी हो चुकी है। अब तक करीब चार सरकारी भवनों में चोरी हो चुकी है। छेब के प्राइमरी स्कूल में तो 70 साल का रिकॉर्ड भी शरारती तत्वों ने जला दिया है और मिड डे मील का सामान चोरी कर ले गए हैं।

लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई है कि आए दिन यहां पर नशेड़ियों द्वारा लूटपाट व चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है और लोगों में इस बात का रोष है प्लीज हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अभी तक आरोपितों की न तो शिनाख्त हो सकी है और ही गिरफ्तारी हो सकी है। वहीं कांगड़ा पुलिस छेब के स्कूल में पहुंच चुकी है और मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...