पांवटा साहिब – नरेश कुमार राधे
पांवटा में वन मंडल की दो टीमों ने खारा और कुकड़ों के जंगलों में छापामारी कर अवैध शराब की 10 भट्टियां नष्ट कीं। भ_ियों में 16 ड्रमों में रखी लगभग तीन हजार लीटर लाहन नष्ट की गई।
दशहरे के अवसर पर अल सुबह की गई कारवाई में विभाग के दस कर्मचारी शामिल रहे और दो अलग टीमें बनाकर जंगल को कॉम्ब किया गया।
बता दें कि मानसून के पश्चात विभाग द्वारा फिर से अवैध शराब बनाने की गतिविधि पर शिकंजा कसना शुरू किया गया है और यह भी इसी कड़ी का हिस्सा है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।