शराब माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस के सामने ही 3 युवकों पर कर दिया जानलेवा हमला
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की झंडूता तहसील के अंतर्गत गेहड़वीं में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां अवैध शराब की सूचना देने वाले 3 युवकों पर शराब माफियाओं ने पुलिस के सामने ही जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठियों से पीटा और कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया। यही नहीं, पुलिस के सामने ही साक्ष्य मिटाने के इरादे से शराब की 15-18 पेटियां तोड़ दीं।
पुलिस थाना झंडूता में शिवम निवासी बध्यात तहसील सदर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह एक शराब के ठेकेदार के पास कार्यरत है। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ गेहड़वीं में एक पशुशाला में छिपाई गई अवैध शराब की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झंडूता थाना से एक टीम शिकायतकर्ताओं को साथ लेकर बताई गई जगह पहुंची।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जैसे ही उन्होंने शराब का ठिकाना पुलिस को दिखाया और वापस लौटने लगे, तभी वहां शराब तस्करों ने पुलिस के सामने ही उन पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाकर हमला करने की कोशिश की और खुलेआम उन्हें मारने की धमकी भी दी।
शिवम ने आरोप लगाया कि हमले के बाद आरोपियों ने शराब की 15-18 पेटियां शराब की मौके पर ही तोड़ डालीं। पूरी घटना पुलिस के सामने घटित हुई। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर शिकायतकर्ताओं की जान बचाई। पुलिस प्रवक्ता
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान के बोल
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।