ज्वाली – अनिल छांगू
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन शराब ठेके हरनोटा में अज्ञात चोरों की ओर से शराब की 85 पेटियां चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेके पर कार्यरत कर्मी जब सुबह ठेके पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और शराब की पेटियां गायब थीं।
जब कर्मियों ने शराब की पेटियां गिनी तो उनमे से 85 पेटियां कम पाईं गईं। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाना ज्वाली में दी गई, जिस पर एसएचओ ज्वाली प्रीतम सिंह जरियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस तफ्तीश कर रही है।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के बोल
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस को शराब ठेका हरनोटा में चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश कर रही है।