शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के तहत चेवड़ी पंचायत में शराब ठेका खोलने के विरोध में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा कर दिया है। ऐसे में हिमाचल में साल के अंत में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों के नाराजगी सरकार को भारी पड़ सकती है।
शराब के ठेके के विरोध में पंचायत जनप्रतिनिधियों के सामूहिक त्यागपत्र देने से विपक्षी दल भाजपा को नशा निवारण के नाम पर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। चेवड़ी पंचायत प्रधान छवींद्र सिंह पाल सहित ग्राम पंचायत के उपप्रधान देस राज, खैरा की वार्ड सदस्य अचला, चौकी की वार्ड सदस्य ज्योति, लुणसु की वार्ड सदस्य कविता, चेवडी के वार्ड सदस्य नरेश कुमार व पड़ेण के वार्ड सदस्य ओम प्रकाश ने अपने-अपने पद से सामूहिक त्यागपत्र जिला पंचायत अधिकारी को सौंप दिया है।
ग्राम पंचायत प्रधान छवींद्र सिंह के बोल
ग्राम पंचायत प्रधान छवींद्र सिंह ने बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा की चेवड़ी पंचायत के खैरा में शराब ठेका खोलने से गांव का माहौल बिगड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीण कई बार स्थानीय विधायक एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह समेत कई अधिकारियों से मिले लेकिन उनकी मांग मानने के बजाय शराब ठेके का विरोध करने वाली महिलाओं पर उल्टा एफआईआर दर्ज की गई। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों ने आपस में चर्चा के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बोल
वहीं, पंचायत सदस्यों के सामूहिक इस्तीफे के सवाल पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुझे बीती रात ही पता चला है कि पूरी की पूरी ग्राम पंचायत ने इस्तीफा दिया है, किसी ठेके के विरोध में। जिसके बाद आज सवेरे मैंने कमिश्नर एक्साइज से बात की और उन्होंने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेके को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
पहली बात जो ठेके का मामला था, ये हमारे डिपार्टमेंट के अधीन नहीं है। ये डिपार्टमेंट ऑफ एक्साइज एंड टैक्सेशन का मामला है। इसमें ग्रामीण विकास और पंचायती राज की कोई भी एनओसी नहीं लगती है लेकिन फिर भी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री होने के नाते मैं बताना चाहूंगा कि मैंने कमिश्नर एक्साइज से बात करके तत्काल ही शराब ठेके को बंद करने के निर्देश करवा दिए हैं।