मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के करसोग उपमंडल में शराब के ठेके को जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 4 युवक जाेकि कॉलेज व स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं करसोग बस अड्डे के समीप स्थित शराब के ठेके में बीती रात करीब अढ़ाई बजे शराब लेने पहुंचे, लेकिन ठेका बंद मिला।
उन्होंने ठेके के सेल्समैन को जगाने की कोशिश की, लेकिन उसने ठेका नही खोला। ठेका न खाेलने पर गुस्साए नशे में धुत्त इन छात्रों ने एक बोतल में पैट्राेल लाकर ठेके के शटर के सामने उड़ेल दिया और आग लगा दी।
जैसे ही ठेके में आग भड़की ताे चारों मौके से फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। गनीमत रही कि उक्त दुकान के मालिक काे घटना का पता उसी समय चल गया नहीं तो घटना बहुत बड़ी हो सकती थी।
दुकान मालिक नरेश कुमार शर्मा ने तुरंत बाहर निकल कर आग पर काबू पाया और ठेके में तैनात कर्मचारी को भी सुरक्षित बाहर निकाला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए करसोग पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त शरारती तत्त्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान और तलाशी अभियान शुरू करते हुए एक आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए मुहिम और तेज कर दी है।
डीएसपी करसोग गौरव जीत सिंह के बोल
डीएसपी करसोग गौरव जीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान के लिए उनके दस्तावेज खंगले जा रहे हैं।
वहीं युवक ने घटना को अंजाम दिए जाने की बात को कबूल लिया है। बहुत जल्द बाकी तीन आरोपी भी पुलिस की हिरासत में होंगे।