शरण कॉलेज में मनाया साधना दिवस

--Advertisement--

कांगड़ा – राजीव जसवाल

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी ( कांगड़ा )में विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा कांगड़ा के प्रमुख सुरेश रैना के सौजन्य से महात्मा एकनाथजी रानाडे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें जीवनवृत्ति के कार्यकर्ता मानसभट्टाचार्य, पीएल अग्निहोत्री ,दीपक सिंगला, विवेकानंद कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संजय सचदेवा जी जिनकी निःस्वार्थ सेवा से गूंगे और बहरे लोगों ने भी बोलना शुरू कर दिया ऐसे महापुरुष ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ मक्कड़, शरण कॉलेज प्रबन्धक एच0 के0 चाँद सैनी ,शरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा ,कॉलेज स्टॉफ ,बीएड डीएलएड की प्रशिक्षु छात्राएँ माननीय अतिथि गण मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बीएड छात्राओं की सरस्वती वंदना से हुई ।फिर विधिवत माँ सरस्वती के कमल चरणों में दीप प्रज्वलित किया गया। तदुपरांत श्रोतागण को संबोधित करते हुए सुरेश रैना ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि किस तरह से विवेकानन्द जी ने समाज के लिए अपना समस्त जीवन समर्पित किया। ततपश्चात डॉ मक्कड़ और जीवनवृत्ति के कार्यकर्ता मानसभट्टाचार्य ने भी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला।

मानसभट्टाचार्य ने बताया कि हमें विवेकानन्द जी की तरह सदाचारी व पवित्र जीवन व्यतीत करना चाहिए। साथ ही उन्होंने नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की बात कही। मुख्यातिथि डॉ संजय सचदेवा ने सभी से अपील की कि वे सेवाधर्म को अपनाते हुए स्वयं के जीवन में लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाएँ क्योंकि प्रेमपूर्वक सेवाभाव से गूंगे बोलने और बहरे सुनने लग पड़ते हैं । यह उनका स्वयं का अनुभव है।

इसके बाद मुख्य प्रबंधक एच के चांद सैनी ने सभी अतिथियों को संबोधित किया और उनका धन्यवाद किया। साथ ही कॉलेज प्राचार्या ने भी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कॉलेज पधारने व इतनी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सांझा करने पर सभी का धन्यवाद किया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...