लंज – निजी संवाददाता
“लंज के समीप शनि मन्दिर वासी में आज सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 तक शर्मा-परिवार द्वारा “श्रीमद्भागवत- कथा” भक्ति ज्ञान-यज्ञ सप्ताह के दिब्य आयोजन किया जा रहा है।
समस्त भक्तजनों एवं इष्टमित्रों के साथ से मण्डप आवहित देव-पूजन करवाया भब्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कथा वाचक आचार्य रघुनंदन सारस्वत ने कथा का शुभारम्भ करते हुए भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा को सुनाया। उंन्होने कहा कि भक्ति ज्ञान वैराग्य जोकि कलियुग में मुक्ति का एक मात्र साधन है भक्ति से भगवान को प्राप्त कर सकते हैं। जीवन का एक मात्र लक्ष्य भगवत प्राप्ति ही है।
उंन्होने कहा कि भागवत का वक्ता और श्रोता यदि दोनों सात्विक हो और श्रद्धा, विश्वास, प्रेम और आदर से श्रीमद्भागवत का श्रवण करे श्रीमद्भागवत जी में इतनी शक्ति है कि हम सबको ही नही अपितु सैकड़ों वर्ष पहले चल बसे हमारे पूर्वजों को भी मुक्ति प्रदान की जा सकती है।