सिरमौर- नरेश कुमार राधे
शंभूवाला के व्यवसायी संकेत गुप्ता की बेटी अदिति गुप्ता ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की है। 21 फरवरी 2022 को अपने जन्मदिन से पहले अदिति ने टांडा मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए दाखिला हासिल किया है।
अदिति की सफलता के पीछे माता-पिता का सहयोग तो है ही, साथ ही खुद की कड़ी मेहनत भी है। वो शंभूवाला से सर्दी हो या गर्मी, सुबह 7 बजे नाहन के लिए निकल जाया करती थी। शाम को पांच बजे लौटने के बाद भी तैयारी में जुटी रहती थी।
शंभूवाला में संकेत व शिवानी गुप्ता के घर जन्मी अदिति बचपन से ही डाॅक्टर बनने का सपना देखा करती थी। पिता ने बेटी की इस कामयाबी का जिक्र भी आज उस दिन किया, जब वो अपना जन्मदिन मना रही है।
होली हार्ट में पढ़ाई करने के बाद अदिति ने बीआरसी इंस्टीट्यूट में नीट परीक्षा की तैयारी शुरू की। पहली ही कोशिश में अदिति ने सफलता पाई है।
पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी की सफलता की बात पहले भी साझा कर सकते थे, लेकिन वो चाहते थे कि बेटी के जन्मदिन के अवसर पर ही ये बात साझा की जाए।
उन्होंने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही अदिति को इस बात की टीस रहती थी कि आज भी राज्य के ग्रामीण इलाकों में मेडिकल सेवा का अभाव है।
बता दें कि अदिति के माता-पिता भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का एक सार्थक उदाहरण हैं। छोटी बेटी इस समय तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। माता-पिता ने बेटियों को बेटे की तरह परवरिश दी है।
बेटियां भी अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर नहीं रख रही हैं। इस बात को अदिति ने बखूबी साबित कर दिखाया है।
उधर बीआरसी इंस्टीट्यूट के संचालक पवन शर्मा ने अदिति को इस सफलता पर बधाई दी है।