मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर के गांव मंधरपुर इटाहरा निवासी मां वैश्णवी धाम शक्ति पीठाधीश्वर सद् गृहस्थ संत वानप्रस्थी अजयानंद जी महराज (लालबाबा) को जगतगुरु शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महराज वाराणसी ने प्रयागराज की पावन धरती पर श्री श्री 1008 की उपाधि से सम्मानित किया।
उन्हें सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्रों में उनके द्बारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों की स्वामी जी ने उनके प्रयास की सराहना किया और उसे दृष्टिगत करते हुए उन्हें सम्मान पत्र देकर उक्त उपाधि से सम्मानित किया। इस सम्मान से अह्रलादित होकर संत लालबाबा ने आध्यात्मिक लाभ व भावी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया।
उन्होंने बताया कि आगामी छ मई को गांव मंधरपुर इटाहरा में माता वैष्णो देवी शक्ति पीठ मां वैश्णवी धाम का शिलान्यास होगा।उसकी भव्यता के लिए अभी से तैयारी की जा रही है।