पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शहरोल में एक व्यक्ति ने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति पत्नी व बच्चे सहित कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल आया था लेकिन शनिवार सुबह से ही वह घर पर नहीं मिला।
सोलन, जीवन वर्मा
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शहरोल में एक व्यक्ति ने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति पत्नी व बच्चे सहित कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल आया था, लेकिन शनिवार सुबह से ही वह घर पर नहीं मिला। घर के सदस्यों द्वारा उसे आसपास ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
गांव के किसी व्यक्ति ने उसे घर से थोड़ी दूर नाले में समीप लगे बांस की शाखा में लटके पाया। इसकी सूचना पंचायत के उपप्रधान को दी। व्यक्ति जिला किन्नौर का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है।
डीएसपी दाडलाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।