हिमखबर डेस्क
व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रधान सुमित ठाकुर की अध्यक्षता में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर उन्हें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सुमित ठाकुर ने बताया कि व्यापारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनका शीघ्र समाधान आवश्यक है। व्यापार मंडल ने आग्रह किया कि सभी विभाग व्यापारियों से संबंधित किसी भी कार्रवाई की जानकारी मंडल को दें।
सभी मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। बाजार में यातायात प्रबंधन के लिए स्पीड ब्रेकर और इलेक्ट्रॉनिक बैरिकेड्स लगाए जाएं। स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाए और प्रवासी व्यापारियों के लिए सख्त लाइसेंसिंग नियम लागू किए जाएं।
बस स्टैंड से भोटा चौक तक फुटपाथों का निर्माण किया जाए। तहसील के सामने बने प्राइमरी स्कूल को अन्यत्र स्थानांतरित कर वहां बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाए।
बाजारों में आयोजित मेलों या प्रदर्शनियों की अनुमति से पहले व्यापार मंडल से अनापत्ति ली जाए। अवैध पार्किंग को हटाकर उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए, साथ ही मेडिकल कॉलेज के पास खाली स्थान को पार्किंग में बदला जाए।
जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो और चालान करने से पहले दुकानदारों को सूचित किया जाए। शहर में व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक ग्राउंड की व्यवस्था की जाए। गांधी चौक के पास शराब का अहाता बंद किया जाए।
आवारा कुत्तों को पकड़ने की उचित व्यवस्था हो। बाजारों में सफाई, पानी और बिजली की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रियायतें दी जाएं।
व्यापार मंडल की बैठकों के लिए प्रशासन से स्थान उपलब्ध कराया जाए। व्यापार मंडल ने प्रशासन से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।