काँगड़ा – राजीव जस्वाल
दिनांक 17 फरवरी 2023 को बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा वंदना कटोच के मार्गदर्शन में और स्कूल प्रिंसिपल कुशल कटोच के सहयोग से “वो दिन” योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोल में किया गया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग से किशोरावस्था परामर्शदाता बंदना ने छात्राओं को पौष्टिक आहार और स्वस्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा वंदना कटोच ने छात्राओं को “वो दिन” योजना के लिए पोषाहार और एनीमिया के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा द्वारा पारितोषिक किया गया।
ये रहे उपस्थित
आज के इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित स्कूल प्रिंसिपल कुशल कटोच, स्वास्थ्य विभाग से बंदना, रीना कुमारी बाला, चंद्रकांत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्कूल की छात्राएं मौजूद रहीं।