गग्गल/ कांगड़ा, राजीव जस्वाल
पिछले 15 वर्षों से बल्हड़ी कूहल की मुरम्मत व सफाई न होने के कारण गुस्साए ग्राम पंचायत डगवार के वार्ड नम्बर-1 तथा 2 के ग्रामीणों ने पंचायत चुनावों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। गांववासियों रामधन, लेखराज आदि ने बताया कि कूहल की मुरम्मत न होने के चलते अनेक किसान प्रभावित हो रहे हैं। गांववासी पिछले 15 वर्षों से कूहल की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है जिस कारण ग्रामीणों ने वोटों के बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लिया है।