वोकेशनल ट्रेनर्स ने खत्म की हड़ताल, शिक्षा मंत्री ने मामले पर चर्चा करने का किया ऐलान

--Advertisement--

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 20 नवंबर से पहले सचिवालय में बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा करने का किया ऐलान

शिमला – नितिश पठानियां

पिछले 11 दिनों से चल रही चौड़ा मैदान में वोकेशनल शिक्षकों की हड़ताल समाप्त हो गई। खुद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शाम के समय धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वे वोकेशनल ट्रेनर की मांगों से अवगत है। 20 नवंबर से पहले सचिवालय में इस मामले पर बैठक होगी और सभी मुद्दे इस बैठक में चर्चा में लाए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इसमें जो भी संभावनाएं होगी वो देखी जाएगी। पिछले 11 दिन से महिलाएं धरने पर है इसे समाप्त किया जाए। स्कूलों में वोकेशनल शिक्षक जाएं। विभाग के अधिकारियों के साथ जो भी बेस्ट होगा वह किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वोकेशनल ट्रेनर विश्वास रखे। अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मसले का हल जरूर तलाशा जाएगा। इसके बाद वोकेशनल ट्रेनर्स ने भी अपनी हड़ताल वापस ले ली है। अब शुक्रवार से रेगुलर कक्षाएं शुरू हो जाएगी।

गौर रहे कि शिमला के चौड़ा मैदान में पिछले 11 दिन से वोकेशनल ट्रेनर का धरना जारी था। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी ढडवालिया का कहना है कि पिछले 11 दिन से वे डटे और काफी लोगों का साथ भी मिला, जो भी ट्रेनर धरना दे रहे वे बिना वेतन के इस धरने में डटे रहे। इनमें कई महिला ट्रेनर तो ऐसी थी, जिनके छोटे बच्चे हैं और वे धरने में दिन-रात डटे थे। अब एक मात्र यही रास्ता बचा था और मजबूरन सडक़ों पर उतरना पड़ा।

वोकेशनल शिक्षकों ने साफ कहा था कि यह हड़ताल अब तभी खत्म होगी, जब शिक्षा मंत्री के साथ उनकी बैठक होगी और वह उनकी मांगों को मानेेंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। शिक्षक कक्षाएं छोडक़र धरने पर बैठे थे। इससे पूर्व शिक्षकों ने जूते पॉलिश किए और गाडिय़ों को साफ भी किया।

हरियाणा की तर्ज पर नीति बनाने की मांग

शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर सरकार हमारे लिए नीति बनाए। निजी कंपनियों को बाहर कर सरकार को वोकेशनल शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सं या भी लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें सरकार से आशा ाी है उनकी एकमात्र मांग पूरी होगी और प्रदेश सरकार ने उन्हें आश्वासन मिल चुका है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

निराश्रित बच्चों को स्टार्ट अप आरंभ करने को मिलेगी दो लाख की मदद: बाली

रड तथा बराणा में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम...

स्वामी भक्ति दिखाने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं राजेंद्र राणा और आशीष शर्मा: कांग्रेस

शिमला - नितिश पठानियां  कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में शामिल...

काउंसलर के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर चुने गए मंडी के अभिषेक अवस्थी

मंडी - अजय सूर्या  ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर...