नूरपुर- देवांश राजपूत
विक्सन कान्वेंट पब्लिक स्कूल लोधवां में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा लोधवा और नेहरू युवा केन्द्र ने ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल , कबड्डी , 100 मीटर, 200 मीटर की प्रतियोगिता करवाई।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विकास चंबिआल ने शिरकत की। विकास ने युवाओं को खेलों का महतत्व बताया और खेलों के साथ जुड़े रहने के लिए उत्साहित किया और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पे टीम सुलियाली ओर रनर अप टीम डैक्वां रही। कबड्डी में प्रथम स्थान टीम डन्नी और रनर अप टीम लोधवां रही। मुख्य अतिथि जी ने विजेताओं को ट्रॉफी ओर मेडल के साथ सम्मानित किया।