सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के गोपालपुर विकासखंड की बलद्वाडा तहसील के स्वास्थ्य उप-केंद्र टिकरी सधंवाणी के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे आज 200 युवक-युवतियो को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं में दिखा खासा उत्साह सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे !
वैक्सीनेशन करबाने आये युवाओं ने जम कर आज सोशल डिस्टेंसीग की धजियां उड़ाई ! कई युवक –युवतियां बिना मास्क के देखे गये !इस वैक्सीनेशन सेंटर में आज टिकरी सधंवाणी , रोपा-ठाठर , हवाणी , बतैल के लोगों को वैक्सीनेशन लगाईं जा रही है। यहाँ पर आज 200 लोगों को वैक्सीन लगाईं गई !
इस वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं की भरी भीड़ उमड़ने के कारण मौके पर पुलिस को भी बुलाना पडा ! इस वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस कर्मचरियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसीग का पालन करवाया !
डाक्टर प्रतिभा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं और लगातार मास्क का प्रयोग करें ! ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाएं ! सोशल डिस्टेंसीग का पालन जरुर करें ! और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें !
ग्राम पंचायत भांम्बला के उपप्रधान रमेश ठाकुर ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह है ! उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें