प्रागपुर – आशीष कुमार
शुक्रवार को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विजय वैजयन्ती प्राप्ति के उपलक्ष्य में आयोजित था। सबसे पहले परागपुर में विजय रैली निकाली गई, जिसमें परिसरीय छात्रों ने विजय-वैजयन्ती ट्राफी के साथ जय उद्घोषों के माध्यम से अपनी जीत का जश्न मनाया।
विजय रैली के उपरान्त विजेता दल का माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन परिसर परांगण में किया गया। यहां ध्यातव्य है कि 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर राज्य के कटरा में आयोजित उत्तर-क्षेत्रीय युवमहोत्सव में वेदव्यास परिसर बलाहर के 35 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
पत्रकारों के साथ बात-चीत करते हुए वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो.मदन मोहन पाठक ने बताया कि परिसर को 14 स्वर्ण पदक, सात रजत पदक, एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए। अतः सर्वाधिक पदक प्राप्ति के लिए वेदव्यास परिसर को विजय-वैजयन्ती ट्राफी प्राप्त हुई। यह ट्राफी सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाली टीम को दी जाती है।
इस अवसर पर क्रीडा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पिछले बारह वर्षों से विजय-वैजयन्ती के लिए प्रयास एवं मेहनत की जा रही थी। उसी का नतीजा आज प्राप्त हुआ है।
साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. एस्.जि.मञ्जुनाथ, पंकज, डॉ. के.मनोज्ञा, डॉ. विनोद शर्मा, अमित वालिया, डॉ. शक्ति शरण एवं डॉ.सत्यनारायण जैसे कुशल मार्गदर्शकों के मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर परिसर के समस्त प्राध्यापकों ने जीतें हुई प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की