वीवो आईपीएल की जगह लेगी भारत की यह कंपनी, बीसीसीआई ने लिया फैसला

--Advertisement--

नई दिल्ली- नवीन चौहान

आईपीएल के 2022 संस्करण में टाइटल स्पांसर के रूप में टाटा वीवो की जगह लेगा। वीवो की ओर से आईपीएल के टाइटल स्पांसर की भूमिका से हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टाटा समूह को यह भूमिका देगा। आईपीएल की मंगलवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने खुद बैठक के बाद आगामी सीजन में टाटा समूह के टाइटल स्पांसर होने की पुष्टि की। उन्होंने एक बयान में कहा कि वीवो बाहर हो गया है और अब टाटा टाइटल स्पांसर होगा। उल्लेखनीय है कि वीवो के पास आईपीएल के साथ अपने स्पांसरशिप समझौते के अभी भी दो साल बाकी हैं, लेकिन वीवो समझौते को जारी रखने के लिए तैयार नहीं है।

समझा जाता है कि वीवो और बीसीसीआई ने 2018 में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 440 करोड़ रुपए का करार किया था, जो आईपीएल 2023 सीजन के बाद समाप्त होना था, लेकिन दोनों पक्ष समय से पहले अलग हो रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि वीवो ने आईपीएल टाइटल स्पांसरशिप को लेकर बीसीसीआई के साथ अपनी मौजूदा डील टाटा को ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था, जिसे गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मंजूरी दे दी गई।

अब टाटा के पास आईपीएल के 2022 और 2023 सीजन की टाइटल स्पांसरशिप होगा। इससे पहले देश में चीन विरोधी भावना बढऩे के कारण वीवो ने 2020 में आईपीएल स्पांसशिप से हाथ खींच लिया था, लेकिन 2021 में उसने मुख्य प्रायोजक के रूप में वापसी की थी, लेकिन अब 2022 के सीजन से पहले उसने इसे पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...