नूरपुर – सवर्ण राणा
उपमंडल नूरपुर के तहत वीवीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट मलकवाल द्वारा नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मोके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई दान नही है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करके व्यक्ति किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि वीवीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट द्वारा आज पहले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान करने के इच्छुक युवाओं में भारी उत्साह पाया गया व रक्तदान करने में लड़कियां भी पीछे नहीं रही।
उन्होंने कहा कि संस्थान के पहले रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान किया है। उन्होंने शिविर को सफल बनाने के सभी रक्तदानियों व नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब का आभार जताया।
नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी ऐसे शिविरों का आयोजन करके युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर वीवीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट की चेयरमैन वंदना पठानिया, ट्रस्टी वाणी पठानिया व प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।