वीर भूमि कोचिंग सेंटर दे रहा युवाओ के सपनों को ऊंची उड़ान, कोचिंग सेंटर के युवाओं ने लिखित परीक्षा की पास।
शाहपुर – कोहली
हाल ही में सेना द्वारा आयोजित की गई अग्निवीर जीडी तथा ट्रेडमैन परीक्षा में वीर भूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर से कोचिंग ले रहे जिला , काँगड़ा, जिला चम्बा, तथा पठानकोट क्षेत्र के कई युवाओं ने अग्निबीर लिखित तथा ट्रेडमैन लिखित परीक्षा पास की है।
वहीं अब शारीरिक परीक्षा के लिए सेटर द्वारा कड़ी मेहनत कराई जा रही है जिस का समय सुबह 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक है ताकि इन युवाओ का अंतिम चयन सेना में अग्नि वीर के लिए हो सके ।
चेयरमैन महेंद्र शर्मा के बोल
वीर भूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर के चेयरमैन महेंद्र शर्मा ने इसका श्रेय सेंटर के मेहनती स्टाफ तथा कड़े अनुशासन को दिया है ।उन्होंने बताया कि वीर भूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर में कोचिंग के साथ साथ रहने और खाने की भी अच्छी व्यवस्था भी है।
चेयरमैन महेंद्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी इस सेंटर से कोचिंग लेकर सैकड़ो युवा सेना, एयर फोर्स, नेवी अर्धसैनिक बल , राज्य पुलिस, वन विभाग सहित हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है।
उन्होंने ने कहा हमारा लक्ष्य है न रुकेंगे, न झुकेंगे हम आगे बढ़ते जायेंगे सरहदे रहे सलामत यही लक्ष्य लेकर जायेंगे।