वीरेंदर कँवर ने आंचलिक पशु औषधालय बरनोह व मुर्राह प्रजनन फाॅर्म डंगेहड़ा का किया औचक निरीक्षण

--Advertisement--

ऊना, 23 मार्च: अमित शर्मा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज लगभग 5 करोड़रूपये से बनने वाले आंचलिक पशु औषधालय बरनोह तथा लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मुर्राह प्रजनन फाॅर्म का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियोें को आंचलिक पशु औषधालय बरनोह के कार्य को जून माह तक और मुरार्ह प्रजनन फाॅर्म के कार्य को अगस्त माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंचलिक पशु औषधालय बरनोह हिमाचल प्रदेश का पहला आधुनिक आंचलिक पशु औषधालय होगा।

जिसमें पशु विशेषज्ञों के साथ-साथ पशुओं के आॅप्रेशन के लिए आॅप्रेशन थीयेटर, अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से न सिर्फ ऊना बल्कि पड़ोसी जिलों के पशु पालकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मुर्राह प्रजनन फाॅर्म के लिए विभिन्न विंगों के 10 ब्लाॅक निर्मित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 10 ब्लाॅकों में से 4 ब्लाॅकों का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त शेष 6 ब्लाॅकों के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वीरेंद्र कंवर ने आंचलिक पशु औषधालय बरनोह तथा मुर्राह प्रजनन फाॅर्म के निर्माण के लिए ठेकेदारों को उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रयोग में लाने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, उपनिदेशक पशु पालन डाॅ जय सिंह सेन, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...